Advertisement
यूके के निवेशकों को आमंत्रित करेंगी सीएम
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में छह थीम सिटी की स्थापना करने का फैसला किया है. इस थीम सिटी में यूनाइटेड किंगडम (यूके) के निवेशकों को भी मुख्यमंत्री आमंत्रित करेंगी. राज्य में बननेवाले प्रत्येक थीम सिटी को विशेष रूप से बनाया जायेगा. उत्तर बंगाल में हेल्थकेयर व एजुकेशन हब तो दक्षिण […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में छह थीम सिटी की स्थापना करने का फैसला किया है. इस थीम सिटी में यूनाइटेड किंगडम (यूके) के निवेशकों को भी मुख्यमंत्री आमंत्रित करेंगी. राज्य में बननेवाले प्रत्येक थीम सिटी को विशेष रूप से बनाया जायेगा. उत्तर बंगाल में हेल्थकेयर व एजुकेशन हब तो दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में गेरियाट्रिक केयर को ध्यान में रखा जायेगा. इसलिए यहां विदेशी कंपनियों के भी निवेश करने की संभावनाएं अधिक हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 26 जुलाई को लंदन दौरे पर जा रही हैं और अपने इस दौरे के समय ही वह विदेशी निवेशकों के समक्ष बंगाल में बननेवाले थीम सिटी के प्रोजेक्ट को रखेंगी. इस थीम सिटी में निवेश को लेकर कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि जहां-जहां भी थीम सिटी बनाये जायेंगे. वहां राज्य सरकार की खुद की जमीन है, वहां जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस थीम सिटी को लेकर एक वीडियो भी बनाया है, जिसे लंदन में निवेशकों को दिखाया जायेगा.
गौरतलब है कि पिछले माह राज्य सरकार ने यहां विभिन्न क्षेत्रों में छह थीम सिटी बनाने की मंजूरी दी है. इसे लेकर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने केंद्र सरकार से भी बात की है और केंद्र ने भी इनमें से चार थीम सिटी के निर्माण के लिए फंड देने की मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट को सफल करने के लिए राज्य सरकार ने नन-मोनेटरी इंसेंटिव देने की घोषणा की है और साथ ही योजनाओं की मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है. इस थीम सिटी के लिए दुर्गा पूजा के पहले राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल टेंडर बुलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement