14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल में सुधार के बीसीसीआइ से सीख ले फेडरेशन : सौरभ

कोलकाता. भारतीय फुटबॉल के गिरते स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली निराश हैं और उन्होंने देश की सवार्ेच्च फुटबॉल संस्था को इस खेल के विकास के लिए बीसीसीआइ से सीख लेने का परामर्श दिया है. बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सौरभ ने कहा […]

कोलकाता. भारतीय फुटबॉल के गिरते स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली निराश हैं और उन्होंने देश की सवार्ेच्च फुटबॉल संस्था को इस खेल के विकास के लिए बीसीसीआइ से सीख लेने का परामर्श दिया है. बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सौरभ ने कहा कि किसी भी खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पूरी व्यवस्था के ढांचे पर निर्भर करती है. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) केवल दो महीने के लिए होता है. आइएसएल भारतीय फ्रेंचाइजी के लिए ढांचा उपलब्ध कराता है, लेकिन मुझे लगता है कि यदि भारत में फुटबॉल को आगे बढ़ाना है, तो एआइएफएफ (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) को आइएसएल के सहयोग से बड़ी भूमिका निभानी होगी. सौरभ ने कहा कि जिस तरह से क्रिकेट में बीसीसीआइ आइपीएल का समर्थन करता है और यह संस्था राष्ट्रीय टीम का संचालन करती है और यह सुनिश्चित करती है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और घरेलू ढांचा सही स्थिति में रहे. इसी तरह से फेडरेशन को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. एटलेटिको डि कोलकाता के मालिकों में से एक सौरभ ने कहा कि आइएसएल पिछले साल ही शुरू हुआ है. यह भारतीय खिलाडि़यों के लिए महत्वपूर्ण मंच है, लेकिन पूर्व आइ लीग चैंपियन बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ी आइएसएल का हिस्सा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें