14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिया आड़े हाथ, कहा पहले अपनों की करतूत देखें

हावड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा व उसके नेताओं पर अंगुली उठाने से पहले अपनों की करतूत पर गौर कर लेना चाहिए. भाजपा की नियत पूरी तरह साफ है और वह हमेशा हर मामले की निष्पक्ष जांच की पक्षधर रही है. ये बातें पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कहीं. मध्यप्रदेश […]

हावड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा व उसके नेताओं पर अंगुली उठाने से पहले अपनों की करतूत पर गौर कर लेना चाहिए. भाजपा की नियत पूरी तरह साफ है और वह हमेशा हर मामले की निष्पक्ष जांच की पक्षधर रही है.
ये बातें पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कहीं. मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की सीबीआइ जांच और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस्तीफे की मांग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच हाइकोर्ट की निगरानी में हो रही है. फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि कोर्ट निर्देश देता है, तो वह मामले की जांच सीबीआइ से कराने को तैयार हैं. पर, क्या ममता बनर्जी बंगाल में हो रहे नरसंहार की जांच सीबीआइ से कराने को तैयार हैं.
श्री सिंह ने ममता बनर्जी से सवाल करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल के वीरभूम में भाजपा समर्थकों व ग्रामीण महिलाओं की हत्या के अलावा राज्य में किसानों की हत्या की गयी. क्या वह इन सभी मामलों की जांच सीबीआइ से करायेंगी?
बिगड़ैल बच्चों की हर जिद पूरी नहीं हो सकती
शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से संबंधित विपक्षी पार्टियों की मांग पर श्री सिंह ं

ने कहा कि जिस प्रकार बिगड़ैल बच्चों की हर जिद को पूरा करना जरूरी नहीं होता, उसी प्रकार विपक्षी पार्टियों की गैरजरूरी मांग पर हमें ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है. मंगलवार को शरत सदन सभागार में भाजपा के महासंपर्क अभियान में शिरकत करने पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान से भाजपा को मजबूती मिलेगी. खास कर बंगाल में भाजपा को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी.

मारपीट के सवाल को टाल गये राहुल
जिला भाजपा के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के सवाल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा टाल गये. उल्लेखनीय है कि सोमवार को शरत सदन सभागार में बंगाल भाजपा के सह प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह की मौजूदगी में जिला भाजपा के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें चार लोग घायल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें