रानीगंज : रानीगंज नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 में महावीर कोलियरी प्रबंधक कार्यालय के समीप इसीएल के पुरानी क्वारी में गुरुवार को यादवपाड़ा निवासी 25 वर्षीय मिथिलेश राय अपनी भैंस धोने के क्रम में डूब गया. मिथिलेस को निकालने के लिये स्थानीय युवक प्रयास कर रहे हैं जबकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.
सीपीआई नेता गोविंद राउत ने बताया कि तालाब इसीएल की पुराना क्वारी है, जिसमें यहां के निवासी स्नान करने के अलावा मवेशियों को धोते हैं. मिथिलेश दोपहर को भैंस धोने के लिए क्वारी में आया था. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी इस क्वारी में चार लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है.
समाचार लिखे जाने तक स्थानीय युवक मिथिलेश को ढूंढ कर निकालने का प्रयास कर रहे थे. दमकल को खबर देने के साथ ही लोग कोलकाता से गोताखोरों को बुलाने की मांग कर रहे थे.
तालाब में डूबने से छात्र की मौत
आद्रा. तालाब में डूबकर छात्र की मौत हो गई. बुधवार देर शाम झालदा थाना अंतर्गत मुसीना गांव में यह घटना हुई. पुलिस ने मृत छात्र का नाम सपन गोराय (17) बताया है. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सपन गोराय गांव के तालाब में स्नान करने गया था, पर बारिश में पानी ज्यादा होने के कारण वह तालाब में डूब गया. गुरुवार को शव का अंत्यपरीक्षण पुरुलिया सदर अस्पताल में किया गया.
उल्का गिरने से मौत
आद्रा. उल्का गिरने से विद्याधर महतो (42) की मौत हो गई. वह मानबजार थाना के गोपालनगर केनोडिया गांव का निवासी था. बुधवार की शाम विद्याधर अपने गांव के पास एक मैदान में घास काट रहा था. उसी समय उन पर उल्का गिर गया, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.