कोलकाता. देश के गैर प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाइ) बनायी है. इस योजना के तहत अब केंद्र सरकार ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर चाय बागान के युवाओं को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है. इस केंद्रीय योजना से प्राइमेरो स्किल्स व ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड जुड़ी हैं और संस्थान ने उत्तर बंगाल के डुआर्स क्षेत्र में स्थित कार्तिक टी एस्टेट में श्रमिकों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया है. गौरतलब है कि देश के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 1500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है, जिसके तहत विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर युवाओं को विभिन्न सेक्टर में रोजगार के लायक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्राइमेरो स्किल्स के सह संस्थापक व प्रबंधन पार्टनर जयंत दास ने बताया कि चाय बागान में दक्ष श्रमिकों की संख्या काफी कम है. इसलिए यहां के विभिन्न चाय उद्योग के सहयोग से संस्थान ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम में चाय श्रमिकों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. संस्थान के एक और सह संस्थापक व प्रबंधन पार्टनर गौतम राय ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चाय बागान में खेती करनेवाले 4000 श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाय बागान के श्रमिकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
कोलकाता. देश के गैर प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाइ) बनायी है. इस योजना के तहत अब केंद्र सरकार ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर चाय बागान के युवाओं को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है. इस केंद्रीय योजना से प्राइमेरो स्किल्स व ट्रेनिंग प्राइवेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement