10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरानी के लिए पत्नी को मरवाया

कोलकाता: नौकरानी के साथ अवैध संबंध के कारण पत्नी की हत्या करवाने का मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी अपने पति और नौकरानी के बीच के अवैध संबंध के बारे में जान गयी थी. घटना यादवपुर के सेंट्रल रोड स्थित एक फ्लैट की है. यहां तीन महीने पहले डकैती हुई थी, जिसमें फ्लैट की मालकिन […]

कोलकाता: नौकरानी के साथ अवैध संबंध के कारण पत्नी की हत्या करवाने का मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी अपने पति और नौकरानी के बीच के अवैध संबंध के बारे में जान गयी थी. घटना यादवपुर के सेंट्रल रोड स्थित एक फ्लैट की है. यहां तीन महीने पहले डकैती हुई थी, जिसमें फ्लैट की मालकिन शंपा घोष (56) की हत्या कर दी गयी थी.

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन छानबीन की गहराई में जाने पर पूरी साजिश से परदा उठा. फिलहाल पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने आरोपी पति समीरन घोष (60) को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना जुर्म कबूल लिया है.

उसने पुलिस को बताया कि नौकरानी शिवानी मान्ना (30) के साथ उसका अवैध संबंध बन गया था. कई बार दोनों में शारीरिक संबंध बनाये. शंपा को संबंध के बारे में पता चल गया, जिसके बाद विवाद छिड़ा रहता था. इस मुसीबत से छुटकारा पाने के इरादे से ही समीरन ने शिवानी के साथ मिल कर शंपा के कत्ल की साजिश रच डाली. वह शक से बचने के लिए खुद काम के सिलसिले में ओडिशा चला गया.

इधर, शिवानी ने साजिश के तहत चार बदमाशों को फ्लैट में डकैती के लिए बुलाया. वारदात के समय उसने बदमाशों से कहा, मालकिन उनका चेहरा पहचान लेगी, इसीलिए उसे खत्म कर दो. इसके बाद शंपा की हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने तापस मंडल (24) उत्तम जाना (26), बादल दलोई उर्फ बादशाह (25) और विकास मंडल है. सभी को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग स्थित जीवनतल्ला गिरफ्तार किया गया था. इधर गिरफ्तार समीरन को बुधवार को अदालत में पेश करने पर अदालत ने 10 अक्तूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें