Advertisement
सारधा घोटाला मामला : तृणमूल के एक और सांसद के खिलाफ सीबीआइ को मिले सबूत
कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ द्वारा सारधा घोटाला मामले की जांच में फिर नया खुलासा हुआ है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच में सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन से लाभान्वित होनेवाले एक और तृणमूल के राज्यसभा सांसद का नाम सामने आया है. यह सांसद न्यूजप्रिंट के व्यापार से भी जुड़े हुए हैं. सांसद […]
कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ द्वारा सारधा घोटाला मामले की जांच में फिर नया खुलासा हुआ है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच में सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन से लाभान्वित होनेवाले एक और तृणमूल के राज्यसभा सांसद का नाम सामने आया है. यह सांसद न्यूजप्रिंट के व्यापार से भी जुड़े हुए हैं. सांसद के प्रिंटिंग प्रेस में ही सारधा समूह के ज्यादातर अखबार छपते थे. हाल ही में सीबीआइ द्वारा तृणमूल सांसद मुकुल राय से पूछताछ में इस सांसद का नाम सामने आया था.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला कि इस सांसद के प्रिंटिंग प्रेस से बाजार से काफी अधिक कीमत पर सुदीप्त सेन को न्यूज प्रिंट बेचे गये थे. इस एवज में सुदीप्त सेन से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये वसूले गये. लिहाजा सीबीआइ यह जानना चाहती है कि मार्केट में अन्य प्रिंटिंग प्रेस होने के बावजूद सुदीप्त सेन का अखबार इनके प्रेस में क्यों छपता था. मार्केट में अन्य न्यूज प्रिंट कारोबारी होने के बावजूद इतनी ऊंची दर पर सुदीप्त सेन ने इस प्रिंटिंग प्रेस से न्यूज प्रिंट क्यों खरीदे. इसके पीछे सुदीप्त सेन की क्या मजबूरी थी.
इन सब सवालों का सीबीआइ जवाब जानना चाह रही है. सीबीआइ को शक है कि सुदीप्त सेन पर दबाव डालकर उसके सभी अखबार इस सांसद के प्रिंटिंग प्रेस में छपवाये जाते थे और न्यूज प्रिंट बेचा जाता था. अब सीबीआइ जल्द ही इस सांसद को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सुदीप्त सेन से उनका क्या समझौता हुआ था. सारधा के अखबार को छापने के लिए कितने रुपये का सौदा हुआ था. अखबार छापने के बदले सुदीप्त सेन ने इनके प्रिंटिंग प्रेस को जो रुपये दिये वह चेक से दिये या नकद. जो रुपये मिले, वह कब दिये गये. इन सब सवालों के जवाब भी सीबीआइ जानना चाह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement