Advertisement
हॉकरों के दो गुट में झड़प, नौ घायल
कोलकाता : फुटपाथ पर एक जगह डाला लगाने को लेकर दो हॉकरों की दावेदारी को लेकर चांदनी मार्केट में शुक्रवार दोपहर हॉकरों के दो गुट आपस में उलझ पड़े. इस घटना में दोनों पक्ष के कुल नौ हॉकर जख्मी हुए है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि चांदनी चौक स्ट्रीट व शलकत प्लेस […]
कोलकाता : फुटपाथ पर एक जगह डाला लगाने को लेकर दो हॉकरों की दावेदारी को लेकर चांदनी मार्केट में शुक्रवार दोपहर हॉकरों के दो गुट आपस में उलझ पड़े. इस घटना में दोनों पक्ष के कुल नौ हॉकर जख्मी हुए है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि चांदनी चौक स्ट्रीट व शलकत प्लेस क्रॉसिंग पर एक होटल के सामने फुटपाथ पर डाला लगाने को लेकर दो अलग गुट के हॉकर अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे.
इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ा और दोनों गुटों में आपस में कहासुनी हो गयी. मामला धीरे-धीरे हाथापाई पर आ पहुंचा. दोनों पक्ष की तरफ से अन्य हॉकर भी आ गये और आपस में उलझ पड़े. मामले की जानकारी जब तक बऊबाजार थाने की पुलिस को मिलती तब तक दोनों पक्ष से नौ हॉकर जख्मी हो गये थे.
इसमें कई लोगों के सिर पर चोट लगी थी, तो किसी के शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट लगी थी. भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बीच बचाव कर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी. वहां सभी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. घटना के बाद से इलाके में पुलिस पिकेट बैठा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement