वाम दलों की बैठक 10 जुलाई कोकोलकाता. दो सितंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियन की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल का माकपा समेत लगभग 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया है. शुक्रवार को 17 वामपंथी दलों की अहम बैठक हुई. इसमें हड़ताल को समर्थन देने पर सहमति बनी. साथ ही भावी आंदोलनों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक खत्म होने के बाद संवाददाताओं से वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि दो सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. उन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 10 जुलाई को 17 वामपंथी दलों के आला नेताओं की दोबारा बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार, बैठक में तृणमूल विरोधी गंठजोड़ के मुद्दे पर कई वामपंथी दलों ने स्पष्ट जानकारी मांगी. असल में माकपा नेता ने गौतम देव ने हाल ही में कुछ ऐसे बयान दिये थे, जिसके बाद वामपंथियों और कांग्रेस गंठबंधन को बल मिल रहा था. तृणमूल विरोधी गंठजोड़ के सवाल पर कथित तौर पर गौतम देव द्वारा मुकुल राय के वामपंथियों से बात करने पर कोई आपत्ति नहीं जताने की बात भी कही गयी थी. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि गंभीर मुद्दों पर माकपा कांग्रेस के साथ आंदोलन में शरीक होगी, लेकिन उनके साथ गंठबंधन का कोई सवाल नहीं होता है. हालांकि बैठक में इस मुद्दे को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो सितंबर की हड़ताल को वाम दलों का समर्थन
वाम दलों की बैठक 10 जुलाई कोकोलकाता. दो सितंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियन की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल का माकपा समेत लगभग 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया है. शुक्रवार को 17 वामपंथी दलों की अहम बैठक हुई. इसमें हड़ताल को समर्थन देने पर सहमति बनी. साथ ही भावी आंदोलनों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement