10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैफे में घुसकर मारपीट

– कैश बॉक्स से छीने हजारों रुपये – कैफे मालिक व कर्मचारी पर हमला हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना के ठीक पास एक कैफे में आये लुटेरों ने दिन-दहाड़े मारपीट करते हुए कैश बॉक्स में रखे 10 हजार से अधिक रुपये लूट कर भाग निकले. कर्मचारी व कैफे मालिक द्वारा रोके जाने पर लुटेरों ने कोल्ड ड्रिंक्स […]

– कैश बॉक्स से छीने हजारों रुपये – कैफे मालिक व कर्मचारी पर हमला हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना के ठीक पास एक कैफे में आये लुटेरों ने दिन-दहाड़े मारपीट करते हुए कैश बॉक्स में रखे 10 हजार से अधिक रुपये लूट कर भाग निकले. कर्मचारी व कैफे मालिक द्वारा रोके जाने पर लुटेरों ने कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल तोड़ कर दोनों के सिर पर हमला बोल दिया. घटना गुरुवार दोपहर लगभग 2.15 बजे की है. घायल कैफे मालिक का नाम विशाल जैन जबकि कर्मचारी का नाम मोहन सिंह है. दोनों के सिर पर चोट लगी है. थाना के सामने दिनदहाड़े घटी इस घटना से व्यवसायियों में आतंक का माहौल है. विशाल जैन ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. क्या है घटना- कैफे मालिक ने बताया कि अचानक तीन युवक अंदर घुसे. एक युवक ने बिना किसी बात के कर्मचारी को धक्का दे दिया. इस हरकत से केफै के सभी कर्मचारी हतप्रभ रह गये. तीनों युवक नशे में धुत थे. अचानक तीनों युवक कैश काउंटर के पास पहुंचे व रुपये छीनने लगे. रोके जाने पर कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल फोड़ी व मालिक व कर्मचारी के सिर दे मारा. कैफै में हो रहे मारपीट से ग्राहक भी भयभीत हो गये. खबर पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस के पहुंचते ही तीनों भाग निकले. विशाल ने बताया कि तीनों युवक स्थानीय है. तीनों चेहरे से परिचित हैं. एक युवक का नाम आनंद व दूसरे का नाम सन्नी है. तीनों कैफे में पैदल आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें