21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को हावड़ा में, महासंपर्क अभियान में करेंगे शिरकत (फो पेज 4)

– महासंपर्क अभियान को करेंगे संबोधित – प्रत्येक जिले से अध्यक्ष व संपर्क प्रमुख होंगे शामिल – सुबह 8.30 से शाम तक चलेगा कार्यक्रम हावड़ा : आगामी सात जून(मंगलवार) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हावड़ा में रहेंगे. यहां शरत सदन सभागार में जिला भाजपा की ओर से आयोजित महासंपर्क अभियान में श्री शाह […]

– महासंपर्क अभियान को करेंगे संबोधित – प्रत्येक जिले से अध्यक्ष व संपर्क प्रमुख होंगे शामिल – सुबह 8.30 से शाम तक चलेगा कार्यक्रम हावड़ा : आगामी सात जून(मंगलवार) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हावड़ा में रहेंगे. यहां शरत सदन सभागार में जिला भाजपा की ओर से आयोजित महासंपर्क अभियान में श्री शाह शिरकत करेंगे. राज्य के प्रत्येक जिले के पार्टी अध्यक्षों व संपर्क प्रमुखों को कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. गुरुवार को पंचाननतल्ला स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जिला भाजपा के अध्यक्ष तुषार कांति दास ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे. मुख्य रूप से बंगाल में भाजपा को मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान तेज करने, लोगों तक पार्टी के आदर्शों व उद्देश्यों को पहुंचाने से संबद्ध व इससे जुड़े अन्य विषयों पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. श्री दास ने बताया कि सुबह 8.30 बजे से शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वर्ष 2016 में बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के देख-रेख में होगा. इस मौके पर बंगाल भाजपा के प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह, पार्टी के सह सांगठनिक राष्ट्रीय सचिव शिव प्रसाद, संगठन के अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव राम लाल जी व अन्य मौजूद रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, सचिव दीपक राय, गौरांग भट्टाचार्य, तरुण मिश्रा, धु्रव अग्रहरि व पार्टी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें