उल्लेखनीय है कि स्कॉटिश कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज मिनी स्कर्ट पहनकर आने और टी-शर्ट पर कुछ लिखा हुआ आदि पर निषेद्ध लगा दिया था तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही थी,लेकिन चौतरफा विरोध के बाद अगले दिन निर्देश वापस लेते हुए छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया था कि वे शालीन वस्त्र पहनने और कॉलेज की मर्यादा के अनुरूप पोशाक पहने,लेकिन मंगलवार की सुबह से ही कॉलेज कैंपस में प्रबंधन के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज में शालीनता और छात्रओं की सुरक्षा का पोशाक से कोई संबंध नहीं है. उन लोगों ने कॉलेज के रेक्टर जॉन अब्राह्म की इस्तीफे की मांग की.
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया बंद हो गयी. कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्रों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कॉलेज छात्र संसद के अध्यक्ष सुभाष द्विवेदी ने कहा कि वे लोग कॉलेज प्रबंधन के साथ बातचीत करने गये थे, लेकिन रेक्टर ने उनलोगों के साथ बातचीत करने से इनकार कर शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए कहा. इसे लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद शुरू हो गया. उसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश प्रक्रिया कुछ देर के लिए बंद कर दिया. बाद में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से हुई बातचीत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश प्रक्रिया स्वाभाविक हुई.