कोलकाता. डेंगू के इलाज के नये तरीकों से चिकित्सकों को अवगत कराने के लिए राष्ट्रीय मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के निदेशक डॉ एसी धारिवाल एक अगस्त को महानगर आ रहे हैं. कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अथीन घोष ने बताया कि डॉ धारिवाल एक अगस्त को डेंगू के इलाज के बदलते तरीके विषय पर उत्तम मंच में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करेंगे. उस सेमिनार में शामिल होने के लिए शहर के सभी डॉक्टरों, अस्पतालों व नर्सिंग होम को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही उसी दिन डॉ धारिवाल कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में कोलकाता के आसपास की अन्य 10 नगरपालिकाओं के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. इस बैठक में हावड़ा नगर निगम, विधान नगर, दमदम, दक्षिण दमदम, महेशतला, सोनारपुर, बारुईपुर, राजरहाट-गोपालपुर नगरपालिकाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. श्री घोष ने बताया कि बैठक में डेंगू, मलेरिया इत्यादि की रोकथाम के लिए इन नगरपालिकाओं की बुनियादी ढांचे की स्थिति का जायजा लिया जायेगा. डॉ धारिवाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक निकुंज बिहारी ढल के निर्देश पर महानगर आ रहे हैं. श्री घोष ने पिछले दिनों दिल्ली में श्री ढल के साथ भेंट की थी. श्री ढल ने कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के काम से प्रभावित होकर श्री घोष को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
डेंगू व मलेरिया पर सेमिनार आयोजित करेगा निगम
कोलकाता. डेंगू के इलाज के नये तरीकों से चिकित्सकों को अवगत कराने के लिए राष्ट्रीय मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के निदेशक डॉ एसी धारिवाल एक अगस्त को महानगर आ रहे हैं. कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अथीन घोष ने बताया कि डॉ धारिवाल एक अगस्त को डेंगू के इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement