इस दिशा में पहल करते हुए निकासी विभाग यह कोशिश कर रहा है कि आम लोगों के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस समस्या का सामना न करना पड़े. तृणमूल बोर्ड ने मुख्यमंत्री के नवान्न जाने वाले रास्ते को जलजमाव से मुक्त करने के लिए विशेष कोशिश शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास से नवान्न जाने वाले रास्ते में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पड़ता है, जहां पर बरसात के मौसम में जलजमाव होना आम बात है.
रेस कोर्स के विपरित स्थित स्थान पर जलजमाव ज्यादा होता है. मुख्यमंत्री इसी रास्ते से नवान्न जाती हैं. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में मुख्यमंत्री का काफिला जलजमाव में न फंसे. इस विषय पर सोमवार को निकासी विभाग की एक बैठक हुई. बैठक में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास निकासी व्यवस्था को और दुरूस्त बनाने पर विचार विमर्श किया गया. मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर उस स्थान के ड्रेनेज लाइन को ही बदल दिया जायेगा.