कोलकाता: गरियाहाट इलाके के एक रेस्तरां में छेड़खानी के आरोपी को रेस्तरां से भगाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने मनोज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के मुताबिक जब वह रेस्तरां में अपने पति के साथ खाना खा रही थी. उस समय दो बदमाश वहां आकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे. पुलिस को सूचित करते देख उस रेस्तरां के कर्मी ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और वहां से दोनों बदमाशों को भगा दिया. पुलिस ने मनोज नामक रेस्तरां कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
चोर के पास मिले बड़ी संख्या में मोबाइल
एक मोबाइल चोर की तलाश में भवानीपुर थाने के अधिकारियों के हाथ एक बड़ा शातिर लग गया. पुलिस को उससे एक मोबाइल फोन की मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक दो नहीं, बल्कि 40 मोबाइल फोन अधिकारियों के हाथ लगे.
आरोपी का नाम मोहम्मद इकबाल (26) बताया गया है. उसे अलीमुद्दीन स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, भवानीपुर इलाके में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से मोबाइल छिनताई की घटना घटी थी. पुलिस को उस घटना में इकबाल के जुड़े होने की जानकारी मिली थी. उस मोबाइल की तलाश में उसके घर में छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस को कुल 40 मोबाइल मिले. ये मोबाइल उसने किनसे और किन इलाकों से चुराये. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बारे में कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन को भी सूचना दे दी गयी है.
स्कूल बस व बाइक की भिड़ंत में एक की मौत
स्कूल बस और मोटर साइकल की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गयी. दुर्घटना इकबालपुर इलाके के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास घटी. मृतक बाइक सवार की शिनाख्त नहीं हो सकी है.