14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद के बाद वजूद में आयेगी मुकुल राय की नयी पार्टी!

कोलकाता: पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल सांसद मुकुल राय की नयी पार्टी ईद के बाद अस्तित्व में आ जायेगी. तृणमूल के पूर्व विधायक दीपक घोष ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी. मुकुल राय ने रविवार को निजाम पैलेस में इफ्तार पार्टी दी थी. इसमें दीपक घोष के अलावा हल्दिया से तृणमूल […]

कोलकाता: पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल सांसद मुकुल राय की नयी पार्टी ईद के बाद अस्तित्व में आ जायेगी. तृणमूल के पूर्व विधायक दीपक घोष ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी. मुकुल राय ने रविवार को निजाम पैलेस में इफ्तार पार्टी दी थी.

इसमें दीपक घोष के अलावा हल्दिया से तृणमूल की बागी विधायक शिउली साहा, भाजपा नेता प्रदीप घोष तथा बैरकपुर के तृणमूल के बागी विधायक शीलभद्र दत्त भी मौजूद थे. इस अवसर पर बड़ी तादाद में मुकुल समर्थक मौजूूद रहे.

संभावना जतायी जा रही थी कि इफ्तार पार्टी में ही मुकुल राय की नयी पार्टी की घोषणा की जायेगी. हालांकि दीपक घोष ने संवाददाताओं से कहा कि ईद बाद नयी पार्टी की घोषणा की जायेगी. नयी पार्टी की समूची रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. ईद के बाद चुनाव आयोग के पास इसके लिए आवेदन किया जायेगा. नयी पार्टी के जरिये वह (मुकुल राय) सामने आयेंगे. हालांकि इस संबंध में जब मुकुल राय से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि नयी पार्टी के संबंध में उन्हें कुछ नहीं मालूम.
गौरतलब है कि सारधा घोटाले की सीबीआइ जांच के बाद से तथा पार्टी के भीतर अंदरूनी खेमेबाजी के चलते कभी मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जाने वाले मुकुल राय की सीएम से दूरियां बढ़ने लगीं. एक सभा में तो ममता बनर्जी ने अपनी कलाकृतियों की बिक्री के बाबत पैसों के लेनदेन के लिए भी मुकुल राय को इशारे में जिम्मेदार ठहराया था. मुकुल राय के इससे पहले भाजपा और फिर कांग्रेस में शामिल होने की जोरदार चर्चा थी लेकिन दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेतृत्व ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया. इसके बाद से मुकुल राय द्वारा नयी पार्टी बनाये जाने की चर्चा ने जोर पकड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें