17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम धनबाद का एक्सटेंशन सेंटर खुलेगा राजारहाट में

कोलकाता. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद ने घोषणा की है कि उसका नया एक्सटेंशन सेंटर कोलकाता के राजारहाट में खुलेगा. आइएसएम धनबाद के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब उसका अन्यत्र एक्सटेंशन सेंटर खोला जा रहा है. यह एक्सटेंशन सेंटर न्यू टाउन राजारहाट के एनबीसीसी शॉपिंग सेंटर कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर होगा. यहां […]

कोलकाता. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद ने घोषणा की है कि उसका नया एक्सटेंशन सेंटर कोलकाता के राजारहाट में खुलेगा. आइएसएम धनबाद के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब उसका अन्यत्र एक्सटेंशन सेंटर खोला जा रहा है. यह एक्सटेंशन सेंटर न्यू टाउन राजारहाट के एनबीसीसी शॉपिंग सेंटर कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर होगा. यहां एग्जीक्यूटिव एमबीए (पार्ट टाइम), मेकानिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग में एमटेक तथा विभिन्न विषयों पर सर्टिफिकेट कोर्स कराये जायेंगे. अगले वर्ष से माइनिंग इंजीनियरिंग में भी एमटेक प्रोग्राम चलाया जायेगा.

इसकी जानकारी देते हुए आइएसएम, धनबाद के चेयरमैन, जनरल काउंसिल व एग्जेक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर डीडी मिश्र ने कहा कि आइएसएम, धनबाद की वेबसाइट में जल्द ही इस संबंध में सूचना दे दी जायेगी. आइएसएम, धनबाद के निदेशक, प्रोफेसर डीसी पाणिग्रही ने बताया कि आगामी 19 जुलाई को इसके लिए प्रवेश परीक्षा होगी.

जुलाई के तीसरे सप्ताह से यह एक्सटेंशन सेंटर खुल जायेगा. यहां एमटेक के हर बैच में 30 विद्यार्थियों को लिया जा सकेगा. एमटेक के कोर्स फीस की बात करें तो तीन वर्ष के कोर्स के लिए कुल करीब तीन लाख 30 हजार रुपये मिलेंगे. यहां प्लेसमेंट गतिविधि भी होगी. सेंटर में पढ़ाने वाले फैकल्टी, आइएसएम धनबाद के ही होंगे. अधिक फीस की बाबत प्रोफेसर पाणिग्रही ने कहा कि यह आइएसएम का निजी कार्यक्रम है. इसे सरकार से वित्तीय मदद हासिल नहीं है. उन्होंने बताया कि बीटेक व अन्य कोर्स के लिए कोलकाता में एक पूर्ण कैंपस की उनकी इच्छा है. इसके लिए पिछले दो वर्षो से वह राज्य सरकार से संपर्क कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार की कृपा दृष्टि उनपर नहीं हुई है. कैंपस के लिए करीब 300 एकड़ की जमीन उन्हें चाहिए. कोलकाता में एक्सटेंशन सेंटर खोले जाने के उद्देश्य के संबंध में उन्होंने बताया कि दरअसल आइएसएम धनबाद भी विस्तार करना चाहता है. बंगाल में भी काफी खनिज संपदा है. लिहाजा वह यहां पहुंचे हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने उन्हें 388 एकड़ जमीन की पेशकश की है. इसमें 300 एकड़ वाइजैग में और 100 एकड़ के करीब जमीन समुद्र तट के पास है. आइएसएम, धनबाद इस पेशकश पर विचार कर रहा है. एक्सटेंशन सेंटर की घोषणा के वक्त आइएसएम धनबाद के प्रोफेसर जेके पटनायक, प्रोफेसर उदय भानु, प्रोफेसर बीसी सरकार, प्रोफेसर वीएमएसआर मूर्ति और रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें