कोलकाता : महानगर के कॉलेज स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया है. विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि यदि वे ड्रेस कोड के मुताबिक ड्रेस पहन कर नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज द्वारा जारी निर्देशिका में कहा गया है कि शर्ट या टी शर्ट पर कुछ लिखा नहीं होना चाहिए. छात्रों को कॉलेज फुल पैंट पहन कर आना होगा. छात्र कॉलेज में बंदगले वाली टी शर्ट नहीं पहन पायेंगे. इसके साथ ही छात्राओं को कॉलेज में मिनी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
निर्देशिका में कहा गया है कि छात्राओं को घुटने से नीचे तक का स्कर्ट पहनना होगा. स्कर्ट कहीं पर कटा नहीं होना चाहिए. साड़ी या सलवार पहनने पर अच्छी तरह से पहनना होगा. इसके साथ ही छात्रों को किसी प्रकार के गहने पहनने पर मनाही है. कॉलेज में जिंस, हॉप पैंट आदि पहन कर कॉलेज नहीं आ पायेंगे. छात्रों को ट्राउजर पहन कर कॉलेज आना होगा. इसके साथ ही छात्रों को गले में चेन या काम में बाली पहन कर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दूसरी ओर, कॉलेज प्रबंधन के इस निर्देश से छात्रों में हलचल मच गयी है.
तृणमूल छात्र परिषद के नेता अशोक रूद्र का कहना है कि निर्देश देने के पहले कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के साथ कोई बातचीत नहीं की है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों पर ड्रेस कोड लागू करने के वे लोग विरोधी हैं. छात्रों को यह स्वाधीनता होनी चाहिए कि वे किसी तरह से सामान्य ड्रेस पहन कर कॉलेज आ सकते हैं. शिक्षाविद् पवित्र सरकार का कहना है कि वर्तमान में छात्रों पर ड्रेस कोड लगाना संभव नहीं होगा. इसके पहले भी कई कॉलेजों द्वारा यह कोशिश की गयी थी, लेकिन केवल आलोचना के अतिरिक्त और कुछ नहीं हुआ.