कोलकाता: वर्ल्ड हर्ट डे के मौके पर रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए)व बीएम बिरला हर्ट रिसर्च सेंटर की ओर से एक रैली निकाली गयी. रैली मोहर कुंज से रवाना होकर बीएम बिरला हर्ट रिसर्च सेंटर तक गयी.
रैली में राज्यपाल एमके नारायणन, आइएमए के राज्य अध्यक्ष डॉ निर्मल मांझी, पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप नेमानी, बीएम बिरला, प्रोग्रेसिव डॉक्टर्स एसोसिएशन व कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन के चिकित्सक सदस्यों के अलावा लगभग एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया. राज्यपाल श्री नारायणन ने हर्ट डे के मौके पर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा शारीरिक परिश्रम व व्यायाम करने की सलाह दी.