14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिजोरम ने बीसीसीआइ से मान्यता देने का अनुरोध किया

कोलकाता. मिजोरम क्रिकेट संघ ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) से उसे मान्यता देने का अनुरोध किया है. मिजोरम के एडवोकेट जनरल विश्वजीत देव ने इस बारे में बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से बात की है. बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने यह मामला विचार करने के लिए मान्यता देनेवाले बोर्ड की समिति को सौंप दिया […]

कोलकाता. मिजोरम क्रिकेट संघ ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) से उसे मान्यता देने का अनुरोध किया है. मिजोरम के एडवोकेट जनरल विश्वजीत देव ने इस बारे में बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से बात की है. बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने यह मामला विचार करने के लिए मान्यता देनेवाले बोर्ड की समिति को सौंप दिया है. श्री डालमिया ने पहले ही उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिये हैं, जिसमें अधिक से अधिक टर्फ विकेट की तैयारी, कोचिंग कार्यक्रम का आयोजन, कोच व सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति, क्रिकेट खेलने के लिए सामान और मैदान के लिए सामग्री आादि की सप्लाई, विकास कार्यक्रम व इसकी लगातार निगरानी के लिए बजट की तैयारी आदि शामिल है. जारी की गयी विज्ञप्ति में बीसीसीआइ ने कहा है कि प्रत्येक राज्य में एक क्रिकेट ग्राउंड का विकास, एक मिनी बजट स्टेडियम व एक इंडोर कोचिंग की सुविधा की भी सिफारिश की गयी है. मिजोरम के मुख्यमंत्री और मिजोरम क्रिकेट संंघ के अध्यक्ष लाल थनहावाला ने क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उठाये जानेवाले कदम के लिए बीसीसीआइ अध्यक्ष डालमिया को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें