14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार, बिहार ले जाने की थी योजना

सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनजेपी आउट पोस्ट की क्राइम विंग ने शुक्रवार को एक अभियान चलाकर 110 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांजा तस्करी की जानकारी पहले से ही खुफिया विंग को थी. उसके बाद खुफिया विंग के अधिकारियों ने फूलबाड़ी स्थित […]

सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनजेपी आउट पोस्ट की क्राइम विंग ने शुक्रवार को एक अभियान चलाकर 110 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांजा तस्करी की जानकारी पहले से ही खुफिया विंग को थी.
उसके बाद खुफिया विंग के अधिकारियों ने फूलबाड़ी स्थित टोल प्लाजा के निकट तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. एक मारुति अल्टो गाड़ी को रोक कर जब जांच की गयी, तो उसमें भारी पैमाने पर गांजा रखा मिला. कुल 110 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की बाजार कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम सुधन बर्मन तथा प्रदीप बर्मन हैं.
दोनों कूचबिहार के रहनेवाले हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कूचबिहार के माकपाड़ा से मारुति अल्टो में गांजा लोड कर बिहार के किसी स्थान पर ले जाने की योजना थी. पुलिस के मुखबीरों ने पहले ही इस बात की सूचना खुफिया विंग को दे दी. उसके बाद 110 किलो गांजे के साथ दोनों तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस तस्करी मामले में और भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं. पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. शनिवार को दोनों तस्करों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जायेगा. गुरुवार को भी सिलीगुड़ी पुलिस ने 10 किलो गांजा जब्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें