कोलकाता. राज्य के तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण मंत्री उज्जवल विश्वास ने राज्य को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने का आह्वान किया है. एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल एकेडमिक इंस्टीटयूशंस (एपीएआइ) पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित प्री-काउंसेलिंग 2015 के दौरान मौजूद श्री विश्वास ने कहा कि राज्य में शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनने की पूरी क्षमता है. उस क्षमता को काम में लगा कर हमें बंगाल को देश का एडूकेशन हब बनाना होगा, ताकि हमारे बच्चे उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्य का रुख न करें, बल्कि दूसरे राज्यों के छात्र शिक्षा के लिए बंगाल को प्राथमिकता दें. इस अवसर पर वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन भास्कर गुप्ता, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक सजल दासगुप्ता, डब्ल्यूबीयूटी के प्रो-वीसी सुब्रत दे, एपीएआइ के अध्यक्ष तरणजीत सिंह आदि मौजूद थे. श्री दासगुप्ता ने कहा कि छात्र देश का हृदय व भविष्य हैं. हमारा लक्ष्य उन्हें उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराना एवं कामयाब नागरिक बनाना है. एपीएआइ, पश्चिम बंगाल ने प्री-कौंसिलिंग 2015 का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग, वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (डब्ल्यूबीयूटी) व वेस्ट बंगाल ज्वायंट इंटरेंस एक्जामिनेशन बोर्ड (डब्ल्यूबीजेइइबी) के साथ संयुक्त रूप से किया है. यह आयोजन छात्रों के लिए सही कैरियर चुनने का सबसे बड़ा व उपयुक्त मंच है, जहां वह राज्य के लगभग सभी इंजीनियरिंग व तकनीकी शिक्षण संस्थानों के साथ सीधे विचार-विमर्श कर सकते हैं. वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के तहत सभी डिग्री कॉलेजों ने इस मेगा फेयर में हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंगाल को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनायेंगे: मंत्री
कोलकाता. राज्य के तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण मंत्री उज्जवल विश्वास ने राज्य को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने का आह्वान किया है. एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल एकेडमिक इंस्टीटयूशंस (एपीएआइ) पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित प्री-काउंसेलिंग 2015 के दौरान मौजूद श्री विश्वास ने कहा कि राज्य में शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनने की पूरी क्षमता है. उस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement