कोलकाता. जन स्वास्थ्य को लेकर बने ग्लोबल सेंटर के प्रतिनिधि अगले कुछ दिनों में महानगर के दौरे पर आयेंगे. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के साथ ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य भी होंगे इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नदिया जिले के कल्याणी में इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ की स्थापना की जा रही है. इस इंस्टीट्यूट को ग्लोबल सेंटर की भांति विकास किया जायेगा, जहां पब्लिक हेल्थ से संबंधित शिक्षा, रिसर्च व पॉलिसी का निर्माण किया जायेगा. इस इंस्टीट्यूट को विश्व स्तर का बनाने के लिए विशेषज्ञों को लेकर ग्लोबल एडवाइजरी ग्रुप बनाया जायेगा. इनमें अमर्त्य सेन के साथ-साथ एमआइटी के अभिजीत विनायक बनर्जी, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ हक्विटी के निदेशक माइकल मार्मोट, यूएस में चाइना मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन लिंकन चेन, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के सुजाता राव,पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के श्रीनाथ रेड्डी सहित अन्य लोगों को शामिल किया जायेगा.
Advertisement
इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के लिए ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड का होगा गठन: ममता
कोलकाता. जन स्वास्थ्य को लेकर बने ग्लोबल सेंटर के प्रतिनिधि अगले कुछ दिनों में महानगर के दौरे पर आयेंगे. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के साथ ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य भी होंगे इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन भी शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement