14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिकाओं को आवंटित राशि में राज्य सरकार ने की बढ़ोतरी

तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले वर्ष 2010-11 में तत्कालीन वाम मोरचा सरकार ने 866 करोड़ रुपये खर्च किये थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद नयी सरकार ने इस क्षेत्र में खर्च की जानेवाली राशि में काफी वृद्धि की. वर्ष 2011-12 में इस विभाग के लिए 1128 करोड़ रुपये आवंटित किये गये, […]

तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले वर्ष 2010-11 में तत्कालीन वाम मोरचा सरकार ने 866 करोड़ रुपये खर्च किये थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद नयी सरकार ने इस क्षेत्र में खर्च की जानेवाली राशि में काफी वृद्धि की. वर्ष 2011-12 में इस विभाग के लिए 1128 करोड़ रुपये आवंटित किये गये, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30.25 प्रतिशत अधिक है. यह राशि बढ़ा कर वर्ष 2014-15 तक 1690 करोड़ रुपये कर दी गयी है. नगरपालिकाओं के विकास पर आवंटित की गयी राशिवर्ष राशि2010-11 866 करोड़ रुपये2011-12 1128 करोड़ रुपये2012-13 1231 करोड़ रुपये2013-14 1510 करोड़ रुपये2014-15 1690 करोड़ रुपये2015-16 1895 करोड़ रुपयेवाम मोरचा के समय निगम व नगरपालिका क्षेत्र में चार वर्ष में खर्च की गयी राशि वर्ष राशिअप्रैल 2007- मार्च 2011 3326.43 करोड़ रुपयेअप्रैल 2007- मार्च 2011 3204.87 करोड़ रुपयेतृणमूल कांग्रेस के समय निगम व नगरपालिका क्षेत्र में चार वर्ष में खर्च की गयी राशिअप्रैल 2011 – मार्च 2015 5559.24 करोड़ रुपयेअप्रैल 2011 – मार्च 2015 4904.14 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें