(फोटो पेज 11 पर है, विज्ञापन का मामला है) कोलकाता. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नया वाणिज्यिक वाहन ‘जीतो’ पेश किया है. तेलंगाना शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 2.32 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी इसे तेलंगाना के जहीराबाद संयंत्र में बनायेगी. कंपनी ने इस वाहन को दो इंजन विकल्पों 11 हॉर्सपावर व 16 हॉर्सपावर की रेंज में पेश किया है. ‘जीतो’ अपनी श्रेणी के वाहनों में पहला उत्पाद है, जो कि मॉड्यूलर 8 मिनी ट्रक्स की रेंज में आता है. इस श्रेणी के वाहन एक टन भार वहन कर सकते हैं. जीतो एस, एल और एक्स सीरीज में मिनी ट्रक, माइक्रो ट्रक और थ्री व्हीलर ग्राहकों की पसंद के अनुसार डिजाइन किया गया है. जीतो के लांचिंग अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक डॉ पवन गोयनका ने कहा कि जीतो भारत का पहला मॉड्यूलर स्मॉल कॉमर्शियल वाहन है. यह वाहन मील के अंतिम छोर तक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और स्टैंड पर खड़े रहनेवाले व लघु और मध्यम उद्यमियों और व्यापारियों दोनों के लिए सही विकल्प होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जीतो अधिक माइलेज और आय का साधन बनने में सफल होगा. उन्होंने बताया कि महिंद्रा में नियमित रूप से अपनी वैकल्पिक सोच के माध्यम से बाजार अनुरोध तैयार करते हैं, और जीतो अपनी अनूठे मूल्य अनुपात के कारण इसका एक अनुरोध हो सकता है. जीतो मॉड्यूलर रेंज में 2 पावरट्रेन, 2 पेलोड और 3 डेक लंबाई में आठ मिनी ट्रकों की रेंज में उपलब्ध है. मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (ऑटोमोटिव्ह) प्रवीण शाह भी उपस्थित रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिंद्रा ने लांच किया स्मॉल कमर्शियल वाहन ‘जीतो’
(फोटो पेज 11 पर है, विज्ञापन का मामला है) कोलकाता. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नया वाणिज्यिक वाहन ‘जीतो’ पेश किया है. तेलंगाना शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 2.32 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी इसे तेलंगाना के जहीराबाद संयंत्र में बनायेगी. कंपनी ने इस वाहन को दो इंजन विकल्पों 11 हॉर्सपावर व 16 हॉर्सपावर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement