Advertisement
आलिया विश्वविद्यालय में तोड़फोड़, वीसी के साथ धक्का-मुक्की
कोलकाता: परीक्षा के बगैर 65 प्रतिशत नंबर देने की मांग को मानने से इनकार करने पर मंगलवार को नाराज छात्रों के एक दल ने आलिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के कक्ष में घुस कर व्यापक तोड़फोड़ की. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से घटना की शिकायत न्यूटाउन थाने में दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि […]
कोलकाता: परीक्षा के बगैर 65 प्रतिशत नंबर देने की मांग को मानने से इनकार करने पर मंगलवार को नाराज छात्रों के एक दल ने आलिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के कक्ष में घुस कर व्यापक तोड़फोड़ की. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से घटना की शिकायत न्यूटाउन थाने में दर्ज करायी गयी है.
आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने मांग न माने जाने पर वाइस चांसलर के कक्ष में तोड़फोड की. उन्होंने कैंसर पीड़ित वाइस चांसलर के साथ धक्कामुक्की की. इसके बाद उन्होंने उनके कक्ष के फर्नीचर, पौधे के गमले और शीशे को तोड़ डाला. उन्होंने वाइस चांसलर के कंफ्रेंस हॉल में भी घुस कर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचाया.
क्या है मामला
आलिया विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कॉलेज में एक परीक्षा हुई थी. छात्र-छात्रओं का आरोप था कि परीक्षा का प्रश्न पत्र काफी कठिन था, जिसकी वजह से वे उत्तर नहीं लिख पाये. प्रबंधन का दावा है कि तृणमूल छात्र परिषद के महासचिव अब्दुल तालेब खान के नेतृत्व में मंगलवार को कुछ छात्र-छात्र वाइस चांसलर के कक्ष में घुस गये. उन्होंने छात्रों को 65 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें उत्तीर्ण करने की मांग की. वाइस चांसलर ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. इसके बाद उन्होंने उग्र होकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.
तृणमूल ने आरोप को खारिज किया
दूसरी ओर, तृणमूल छात्र परिषद ने विश्वविद्यालय के इस आरोप का खंडन किया है. एक छात्र नेता ने बताया कि गत छह महीने पहले कुछ मांगों को लेकर उन्होंने वाइस चांसलर से आवेदन किया था. वाइस चांसलर ने उस दौरान मांगों को पूरा करने के लिए छात्रों को एक लिखित आश्वासन दिया था. वाइस चांसलर ने मांग को पूरा करने के लिए उन्हें लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने मंगलवार को वह अपने लिखित आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद सभी छात्र बाहर निकल आये. उन्होंने किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की है. तृणमूल छात्र परिषद के नेता ने बताया कि वाइस चांसलर के कक्ष से निकलने के दौरान धक्का लगने की वजह से सामान टूट कर बिखर गये. इस बीच, शिक्षाविदों ने बार-बार शिक्षण संस्थानों में तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की है. वाइस चांसलर के साथ गली-गलौज और अभद्र आचरण की कड़ी आलोचना की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement