13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनेवाला समय होगा डिजिटल मीडिया का

कोलकाता : आने वाले समय में डिजिटल मीडिया का भविष्य काफी उज्जवल है इसलिए उद्योग की मांग को देखते हुए मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस, अहमदाबाद (एमआइसीए) डिजिटल मार्केटिंग को लेकर विशेष कोर्स करा रहा है. यह जानकारी एमआइसीए के निदेशक डॉ नागेश राव ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि किसी […]

कोलकाता : आने वाले समय में डिजिटल मीडिया का भविष्य काफी उज्जवल है इसलिए उद्योग की मांग को देखते हुए मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस, अहमदाबाद (एमआइसीए) डिजिटल मार्केटिंग को लेकर विशेष कोर्स करा रहा है. यह जानकारी एमआइसीए के निदेशक डॉ नागेश राव ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि किसी ब्रांड को स्थापित करने, उसकी रणनीतिक ढंग से मार्केटिंग करने और अपनी बात को अपने टारगेट ऑडियंस तक क्रिएटिव तरीके से पहुंचाने से जुड़े पाठ्यक्रमों के क्षेत्र में एमआइसीए एक जाना-माना नाम है.

अब संस्थान मार्केटिंग कोर्स के साथ ही सोशल चेंज लीडरशिप पर भी कोर्स शुरू करना चाहता है, क्योंकि यहां पर कई प्रकार की संस्थाएं हैं, जो लोगों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन उनको सही लोग नहीं मिलते और जो समाजसेवी संस्थाएं समाज के लिए कार्य कर रही हैं, उनको फंड नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां पर मुख्य रूप से तीन कोर्स कराये जाते हैं.

इनमें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- कम्यूनिकेशंस (पीजीडीएम-सी), पीजी सर्टिफकेट प्रोग्राम इन क्र ॉफ्टिंग क्रिएटिव कम्यूनिकेशंस व एफपीएम-सी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन तीनों कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया अलग-अलग है. कंपनी के प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग और क्रिएटिव कम्यूनिकेशन के लिए सबसे मशहूर संस्थान एमआइसीए के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों के साथ अपने कैरियर को शुरू करने का अवसर मिलता है. संस्थान की वेबसाइट पर दिये गये इन नामों में गूगल, अमूल, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, नीलसन,एचपी, बीबीसी समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें