7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बेता व झाड़ग्राम में हाथियों का तांडव, एक की मौत, चार घायल

20 कच्चे मकान तोड़ेखड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता और झाड़ग्राम में हाथियों के आतंक और तांडव से इलाके के लोग दहशत में हैं. हाथियों के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि उन्हें खदेड़ते समय चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये. हाथियों ने 20 कच्चे मकानों को तोड़ डाला. स्थानीय […]

20 कच्चे मकान तोड़ेखड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता और झाड़ग्राम में हाथियों के आतंक और तांडव से इलाके के लोग दहशत में हैं. हाथियों के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि उन्हें खदेड़ते समय चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये. हाथियों ने 20 कच्चे मकानों को तोड़ डाला. स्थानीय व वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गड़बेता थाना अंतर्गत गनगनी गांव से सटे जंगल में हाथियों का दल मौजूद है. जंगल में लकड़ी काटने गये वृद्ध दिलीप दे (64) पर एक हाथी ने हमला कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हाथियों के दल ने आठ कच्चे मकानों को भी तोड़ डाला. दूसरी ओर, झाड़ग्राम थाना अंतर्गत गड़गालबनी गांव में हाथियों का दल प्रवेश कर गया और 12 कच्चे मकानों को तोड़ डाला. हाथियों को खदेड़ते समय चार ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गये. वनकर्मियों का कहना है कि जल्द ही हाथियों के दल को खदेड़ दिया जायेगा.करंट से दो लोगों की मौतखड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पिंगला थाना के दो अलग-अलग इलाकों में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. प्रथम घटना त्रिनंदा गांव में घटी. वहां करंट लगने से गणेश मालाकार (42) की मौत हो गयी. दूसरी घटना आमदा गांव में घटी. वहां लक्ष्मण जाना (27) की मौत हो गयी. दोनों अपने-अपने घरों में बिजली बोर्ड की मरम्मत करने के दौरान करंट की चपेट में आ गये. दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें