कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जिला दौरे के समय एक छात्र ने उनसे कहा कि अगर छात्राओं को स्कूल जाने के लिए राज्य सरकार साइकिल दे सकती है, तो छात्रों को क्यों नहीं. उस छात्र की यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन में घर कर गयी और उन्होंने छात्रों के लिए एक और योजना ‘ सबूज साथी ‘ बनायी. इस योजना के तहत राज्य सरकार छात्रों को भी साइकिल प्रदान करेगी. यह जानकारी राज्य के वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. इसके साथ ही सीएम ने इस योजना का लोगो भी तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट का नामकरण में भी एक कहानी है, मुख्यमंत्री जब बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता की ओर लौट रही थीं, उस समय बारिश हो रही थी. उस समय उत्तर बंगाल की पहाडि़यों पर बारिश की बूंदों को देख कर मुख्यमंत्री को इस योजना का नाम सूझा. गौरतलब है कि इस योजना को वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल चुकी है और बहुत जल्द ही स्कूल के माध्यम से छात्रों के बीच साइकिल वितरण का कार्य शुरू किया जायेगा. इस योजना का लोगो भी मुख्यमंत्री ने बनाया है. इसमें एक युवा लड़का साइकिल के दो पहियों को लेकर दौड़ रहा है. छात्राओं को स्कूलों तक लाने के लिए मुख्यमंत्री ने उनको साइकिल प्रदान की है, अब छात्रों को भी साइकिल देने के लिए नयी योजना बनायी गयी है.
Advertisement
अब छात्रों को भी साइकिल देगी सरकार
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जिला दौरे के समय एक छात्र ने उनसे कहा कि अगर छात्राओं को स्कूल जाने के लिए राज्य सरकार साइकिल दे सकती है, तो छात्रों को क्यों नहीं. उस छात्र की यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन में घर कर गयी और उन्होंने छात्रों के लिए एक और योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement