कोलकाता. इस वर्ष उत्सव के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे 18 जून से 20 जुलाई तक अपने अधिकतम आरक्षण टर्मिनल को खुला रखेगी. सभी सैटेलाइट आरक्षण कार्यालय, जिन्हें आमतौर पर रविवार तथा अन्य नामांकित छुट्टियों के दिन बंद रखा जाता है, वह भी खुले रहेंगे. छुट्टीवाले जिन दिनों में ये खुले रहेंगे वे हैं 21 व 28 जून, 5, 7, 12 व 19 जुलाई. यात्रियों को मांग परची पर संबंधित कॉलम ब्लॉक लेटर्स में भरने होंगे, ताकि रेल अधिकारी उनकी पुष्टि कर सकें.
दलालों को रोकने तथा सही यात्रियों की सहायता के लिए मौके पर रेलवे इंस्पेक्टर सही यात्रियों की पहचान करेंगे. साथ ही मांग पत्र के संपूर्ण होने वह पते की भी पुष्टि करेंगे. मांग पत्र की पुष्टि के बाद मांग पत्र पर एक सीरियल नंबर दे दिया जायेगा और मौके पर उपस्थित रेलवे इंस्पेक्टर उस पर साइन करेगा. हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र रखे लोगों को ही आरक्षण परिसर में प्रवेश करने की इजाजत होगी. एक यात्री से काउंटर पर कंप्यूटिंग क्लर्क केवल एक ही मांग पत्र स्वीकार करेगा.
मांग पत्र सुबह 7.30 बजे से पहले दिया जायेगा. ऐसे किसी मांग पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा, जिसमें रिजर्वेशन इनचार्ज के हस्ताक्षर नहीं होंगे. क्रेडिट कार्ड धारकों को खुद के लिए तथा अपने परिवार के लिए क्रेडिट कार्ड काउंटर्स से ही टिकट लेने की इजाजत होगी. इंटरनेट बुकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. सीनियर सिटीजन को छूट हासिल करने के लिए मांग पत्र पर इसका उल्लेख करना होगा. साथ ही यात्र के दौरान अपनी उम्र संबंधित सबूत को कोच टीटीइ के मांगे जाने पर दिखाना होगा अन्यथा सीनियर सिटीजन की छूट मुहैया नहीं की जायेगी. सभी सैटेलाइट आरक्षण कार्यालयों में मुख्यालय तथा डिवीजनल अधिकारी व पूर्व रेलवे का धोखाधड़ी निरोधी दस्ता समय-समय पर सभी सैटेलाइट रिजर्वेशन कार्यालयों में जांच करेगा. पूजा स्पेशल ट्रेनों की समय सूची की घोषणा बाद में की जायेगी.