कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 28 सितंबर को यहां एक समारोह में अपने खेलों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिये प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगी.
राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस अवसर पर खेलों से जुड़ी कई अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर 26 खिलाड़ियों को ‘खेल सम्मान’, 12 व्यक्तियों को क्रीड़ा गुरु और 20 लोगों को बंगलार गौरव से सम्मानित किया जाएगा.
खेल रत्न की पुरस्कार राशि पांच लाख रुपये, खेल सम्मान की 50 हजार तथा क्रीड़ा गुरु और बंगलार गौरव की एक एक लाख रुपये है.