हावड़ा: विभिन्न टैक्सी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के अत्याचार के खिलाफ हावड़ा के डीसी ट्रैफिक दीपंकर भट्टाचार्य के साथ बैठक की. एटक के सचिव व परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि हावड़ा में यात्रियों को चढ़ाने के लिए टैक्सी स्टैंड है, लेकिन यात्रियों को उतारने का कोई स्टैंड नहीं है.
यात्रियों को उतारने के लिए टैक्सी पार्किग की व्यवस्था की जाये. इसके साथ ही टैक्सी ड्राइवरों के लिए शौचालय आदि की भी व्यवस्था की जाये. टैक्सी ड्राइवरों पर लादे जा रहे केस व जुर्माना बंद हो. ट्रैफिक पुलिस का अत्याचार बंद हो. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले पर विचार का आश्वासन दिया है. यदि उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयीं, तो काली पूजा के बाद फिर वे लोग आंदोलन करेंगे.
बैठक में ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के प्रवीर दास, दिलीप महतो, अवनीत शर्मा, मुकेश तिवारी, कोलकाता टैक्सी वर्क्समैन यूनियन (सीटू) के महामंत्री रघुनाथ पांडेय व राजेंद्र सिंह, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के बलविंदर सिंह व कुमार दलोई उपस्थित थे.