महिला डिब्बों तथा महिला स्पेशल ट्रेनों में महिला कांस्टेबल का पहरा रहेगा. जीआरपी के अलावा 213 आरपीएफ कर्मियों को मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर व इएमयू ट्रेनों, लेडीज स्पेशल इएमयू ट्रेनों व इएमयू ट्रेनों के महिला डिब्बों में सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया है. बाकियों की सुरक्षा के लिए 1976 नवनियुक्त आरपीएफ कांस्टेबल तथा 60 महिला कांस्टेबल को तैनात किया जायेगा. ये सभी फिलहाल प्रशिक्षणरत हैं.
Advertisement
यात्री सुरक्षा पर पूर्व रेलवे का जोर
कोलकाता: ट्रेन व रेल परिसर में यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. सभी महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों तथा पूर्व रेलवे के संवेदनशील सेक्शन में तड़के व देर रात को चलने वाली इएमयू ट्रेनों व लेडीज स्पेशल में आरपीएफ व जीआरपी की सुरक्षा रहेगी. महिला […]
कोलकाता: ट्रेन व रेल परिसर में यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. सभी महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों तथा पूर्व रेलवे के संवेदनशील सेक्शन में तड़के व देर रात को चलने वाली इएमयू ट्रेनों व लेडीज स्पेशल में आरपीएफ व जीआरपी की सुरक्षा रहेगी.
इधर, पूर्व रेलवे ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि ट्रेनों व रेल परिसर की सुरक्षा के दौरान 20 कुख्यात ड्रग्स अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सियालदह व हावड़ा स्टेशनों से 22 लड़कियों सहित 350 बच्चों को उद्धार कर उनके अभिभावकों/एनजीओ को सौंपा गया है. 114 किलो गांजा व हेरोइन के 10 पैकेटों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 1257500 रुपये के फर्जी नोट बरामद कर पांच अपराधियों को पकड़ा गया है. आरपीएफ ने 28 अवैध हथियार, 26 पिस्तौल, 10 मैगजीन सहित 61 राउंड गोली बरामद की है. इन्हें ले जा रहे आठ लोगों को भी पकड़ा गया है. इसके अलावा विभिन्न जुर्म के लिए 153473 लोगों तथा 176 टिकट दलालों को भी पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement