14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहपाठी के घूंसे से छात्र की मौत

कोलकाता. कोचिंग क्लास में बैठने को लेकर हुए विवाद के कारण एक छात्र की जान चली गयी. क्लास खत्म होने के बाद दो सहपाठियों ने कोचिंग क्लास के विवाद को लेकर बाहर झगड़ा शुरू कर दिया और एक छात्र ने दूसरे के सीने व नाक पर जोरदार घूंसा मार दिया, जिससे छात्र की मौत हो […]

कोलकाता. कोचिंग क्लास में बैठने को लेकर हुए विवाद के कारण एक छात्र की जान चली गयी. क्लास खत्म होने के बाद दो सहपाठियों ने कोचिंग क्लास के विवाद को लेकर बाहर झगड़ा शुरू कर दिया और एक छात्र ने दूसरे के सीने व नाक पर जोरदार घूंसा मार दिया, जिससे छात्र की मौत हो गयी. यह दर्दनाक घटना नदिया के चकदह थाना क्षेत्र के खोसबास में हुई. कक्षा नौ के छात्र अतनू चंद का अपने सहपाठी के साथ कोचिंग क्लास में बैठने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद जब वह क्लास से बाहर निकल कर घर जाने लगा तो उन लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने पहले तो दोनों को शांत कराया और घर जाने को कहा. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद दोनों फिर से झगड़ पड़े. इसके बाद सहपाठी ने अतून के सीने व नाक पर जोर से घूंसा मारा, जिससे अतनू को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसके नाक से खून निकलने लगा. परिजनों की मदद से अतनू को अस्पताल में भरती किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इस खबर के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. इस घटना को लेकर स्कूल में भी शोक का माहौल है और पुलिस भी इस मामले को सहानुभूति के साथ देख रही है. हालांकि इस घटना में अतनू के परिवार की ओर से थाने में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, लेकिन पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अतनू व उसके सहपाठी बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों को हमेशा साथ देखा जाता था, लेकिन अचानक से ऐसा क्यों हुआ, यह सभी की समझ के बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें