14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक तीन में से एक बच्चा इंफ्लूएंजा से ग्रसित

फोटो हैकोलकाता. इंफ्लूएंजा एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है. इससे हमारी नाक, गला व फेफड़े में तकलीफ होती है. यह श्वसन संक्रमण से प्रत्येक आयु के लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन बच्चों में इसकी संख्या काफी अधिक होती है. अगर सर्वे रिपोर्ट को देखा जाये तो प्रत्येक तीन में से एक बच्चा इंफ्लूएंजा से ग्रसित […]

फोटो हैकोलकाता. इंफ्लूएंजा एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है. इससे हमारी नाक, गला व फेफड़े में तकलीफ होती है. यह श्वसन संक्रमण से प्रत्येक आयु के लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन बच्चों में इसकी संख्या काफी अधिक होती है. अगर सर्वे रिपोर्ट को देखा जाये तो प्रत्येक तीन में से एक बच्चा इंफ्लूएंजा से ग्रसित है. यह जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के प्रोफेसर डा मंजरी मित्रा ने दी. उन्होंने बताया कि देश के करीब पांच से 10 प्रतिशत वयस्क व 20-30 प्रतिशत बच्चे इसे ग्रसित हैं. उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण फ्लू का वायरस फैलता है, इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस संबंध में कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के पेड पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ शुभाशीष राय ने बताया कि वायरस आम तौर पर खांसी द्वारा हवा के माध्यम से फैलता है. इसी कारण से स्वच्छता आदतों जैसे खासंते हुए मुंह को ढकना और नियमित हाथ धोने के अभ्यास से फ्लू को दूर रखा जा सकता है. हालांकि इसके लिए अब टीकाकरण भी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें