17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी से व्यवसायियों को होगा लाभ

कोलकाता. जीएसटी से बड़े व्यवसायियों के साथ-साथ छोटे और मंझोले व्यवसायियों को भी लाभ होगा. इस एकीकृत टैक्स प्रणाली से एक ही स्थान से देश के किसी भी राज्य में व्यवसाय करना आसान हो जायेगा. इसके लिए अभी से कॉरपोरेट घरानों व अन्य उद्यमियों को तैयारी करनी चाहिए. महानगर के बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स में […]

कोलकाता. जीएसटी से बड़े व्यवसायियों के साथ-साथ छोटे और मंझोले व्यवसायियों को भी लाभ होगा. इस एकीकृत टैक्स प्रणाली से एक ही स्थान से देश के किसी भी राज्य में व्यवसाय करना आसान हो जायेगा. इसके लिए अभी से कॉरपोरेट घरानों व अन्य उद्यमियों को तैयारी करनी चाहिए. महानगर के बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स में केपीएमजी के वरिष्ठ सहभागी वामन पारखी ने सर्विस टैक्स पर आयोजित परिचर्चा सत्र में ये विचार व्यक्त किये. उन्होंने इससे जुड़ीं भ्रांतियों पर प्रकाश डाला व आनेवाले समय में व्यापार व कराधान में होनेवाले परिवर्तनों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि जीएसटी से सिर्फ बड़े व्यवसायियों को ही लाभ होगा, ऐसा सोचना गलत है. हालांकि इसमें अभी कई संशोधन होना बाकीहै. भारतीय कराधान की संरचना के सरलीकरण के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है. इस अवसर पर कोलकाता के सर्विस टैक्स आयुक्त पार्थ सारथी चौधरी, कस्टम, सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स के कोलकाता क्षेत्र में मुख्य आयुक्त डॉ गौतम रे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अप्रत्यक्ष कर समिति के चेयरमैन टीबी चटर्जी, प्राइस वाटरहाउस के पीके साहा, डेलायट टच इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक एमएस मणि, जेएवी एसोसिएट के विवेक जालान, केएन जैन कंपनी के अरुण अग्रवाल व अग्रवाल एंड सिंघानिया के सुशील कुमार गोयल ने जीएसटी और इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें