आज से तीन माह तक बंद रहेंगे उत्तर बंगाल के जंगल

जलपाईगुड़ी. 16 जून से 15 सितंबर यानी तीन महीने तक उत्तर बंगाल के सभी राष्ट्रीय उद्यान व जंगल बंद रहेंगे. ये तीन महीने पर्यटक उत्तर बंगाल के संरक्षित जंगलों का भ्रमण नहीं कर पायेंगे. सिर्फ उत्तर बंगाल के असंरक्षित जंगलों का भ्रमण कर पायेंगे. यह जानकारी जलपाईगुड़ी के गोरूमारा वन्यप्राणी विभाग की डीएफओ सुमिता घटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:00 AM
जलपाईगुड़ी. 16 जून से 15 सितंबर यानी तीन महीने तक उत्तर बंगाल के सभी राष्ट्रीय उद्यान व जंगल बंद रहेंगे. ये तीन महीने पर्यटक उत्तर बंगाल के संरक्षित जंगलों का भ्रमण नहीं कर पायेंगे. सिर्फ उत्तर बंगाल के असंरक्षित जंगलों का भ्रमण कर पायेंगे. यह जानकारी जलपाईगुड़ी के गोरूमारा वन्यप्राणी विभाग की डीएफओ सुमिता घटक ने दी है.

बारिश का मौसम वन्यप्राणियों के प्रजनन का समय है. तब जंगल में पानी व कीचड़ भर जाता है. बारिश के समय जंगल के रास्ते पर्यटकों के वाहनों के आवाजाही करने से एक ओर जहां वन्यप्राणियों को समस्या होती है, डीएफओ ने बताया कि गोरूमारा वन्यप्राणी विभाग के अधीनस्थ असंरक्षित इलाका जैसे धूपझोरा, मेदला, कालीपुर, रामसाइ आदि वन में पर्यटक प्रवेश नहीं कर पायेंगे.

जलपाईगुड़ी व बैकुंठपुर वन विभाग के अधीनस्थ संरक्षित जंगलों के अलावा जलदापाड़ा, नेवड़ा वैली राष्ट्रीय उद्यान, बक्सा बाघ वन, महानंदा व चिंचल जंगल, सिंगालिला राष्ट्रीय उद्यान बंद रहेंगे.