इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मोहम्मद इमरान (24) नामक आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वह बिहार के भागलपुर स्थित हबीबपुर का रहने वाला है. घटना की प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि हावड़ा के सांकराइल के लीचू बागान बस्ती की रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती के साथ मोहम्मद इमरान प्यार कर बैठा था. काफी दिनों से वह उससे अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश कर रहा था.
Advertisement
शादी से इनकार करने पर युवती पर हमला
कोलकाता: एक प्रेमी के दिये गये शादी के प्रस्ताव को ठुकरा देने पर उस सिरफिरे युवक ने चाकू से अनगिनत प्रहार कर युवती को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यह घटना गार्डेनरीच इलाके के नेचर पार्क के पास सोमवार शाम को घटी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में पीड़ित युवती को एसएसकेएम […]
कोलकाता: एक प्रेमी के दिये गये शादी के प्रस्ताव को ठुकरा देने पर उस सिरफिरे युवक ने चाकू से अनगिनत प्रहार कर युवती को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यह घटना गार्डेनरीच इलाके के नेचर पार्क के पास सोमवार शाम को घटी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में पीड़ित युवती को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टर उसका इलाज कर रहे है.
सोमवार को युवती अपने रिश्तेदार के पास गार्डेनरीच आयी थी. इसी समय युवती को नेचर पार्क में अकेले ले जाकर इमरान ने उससे प्यार का इजहार कर उससे शादी करने का प्रस्ताव दिया. जांच में पता चला कि पीड़ित युवती इमरान के प्यार व शादी दोनों प्रस्ताव को ठुकरा दी. जिससे गुस्से में आकर इमरान ने अपने पास रखा चाकू निकाला और उसके शरीर पर अनगिनत वार कर वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement