कोलकाता. वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन की ओर से वर्ष शिक्षकों के चयन के लिए 29 जनवरी को आयोजित टीचर इलीजिबिलिटी टेस्ट टेट परीक्षा को रद्द करने की आधिकारिक सूचना दी गयी.
इस आशय की जानकारी आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी. जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था उन्हें परीक्षा के आवेदन की राशि वापस कर दी जायेगी. आवेदन राशि की वापसी टेट 2015 उच्च प्राथमिक स्तर की टेट 2015 परीक्षा के आवेदन की तिथि की समाप्ति के बाद होगी.
टेट 2015 परीक्षा की संभावित तिथि 30 अगस्त को तय की गयी है, जिन परीक्षार्थियों ने टेट 2013 में भाग लिया था वे 12 से 30 जून के बीच अपना आवेदन भेज सकते हैं. अपने आवेदन में पिछली परीक्षा का उल्लेख करने पर आवेदन के लिए फिर से राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. नये परीक्षार्थी 18 से 30 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नये परीक्षार्थियों के लिए ई-चालान जमा करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई है. आवेदन के इच्छुक परीक्षार्थी आयोग के वेब साइट पर जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.