14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी हड़ताल: हावड़ा, सियालदह व एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, सड़कों से नदारद रहीं टैक्सियां

कोलकाता: एटक समर्थित टैक्सी संगठनों में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. कोलकाता के साथ हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से टैक्सियां नदारद रहीं. इस दौरान दमदम एयरपोर्ट के टैक्सी स्टैंड […]

कोलकाता: एटक समर्थित टैक्सी संगठनों में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. कोलकाता के साथ हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से टैक्सियां नदारद रहीं.

इस दौरान दमदम एयरपोर्ट के टैक्सी स्टैंड पर भी टैक्सियों की संख्या ना के बराबर रहीं. टैक्सी नहीं मिलने से हावड़ा और सियालदह स्टेशन के साथ दमदम एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन-भर टैक्सी बंद रखने के बाद कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के लोगों ने अपराह्न तीन बजे एटक व यूनियन कार्यालय से जुलूस निकाला जो परिवहन भवन जाकर सभा में बदल गया. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने टैक्सी हड़ताल को पुरी तरह सफल बताते हुए कहा कि हमने परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को ज्ञापन देकर अपनी संगठन की 14 सूत्री मांगों से अवगत करा कर उसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी गयी.

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि टैक्सी रिफ्यूजल, रिसोल टायर, सेटल टैक्सी के नाम पर पुलिस हमेशा टैक्सी चालकों को परेशान करती है. इसके साथ पार्किग की समस्या, वेटिंग चार्ज में बढ़ोत्तरी, टैक्सी किराये में वृद्धि, हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म को खत्म करने की मांग उनके सामने रखी. जिस पर परिवहन सचिव ने हमे आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही राज्य सरकार द्वारा टैक्सी चालकों के लिए बने टास्क फोर्स के चेयरमैन सुब्रत मुखर्जी से बात कर टैक्सी चालकों की समस्या को रखेंगे. परिवहन सचिव के आश्वासन पर बोलते हुए श्री श्रीवास्तव ने सरकार को अल्टीमेटम दिया की हमारी मांग यदि एक महीने के अंदर पुरी नहीं हुई तो टैक्सी चालक फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस दौरान सभा को एटक के प्रदेश सचिव रंजीत गुहा, बासुदेव गुप्ता, एआइसीसीटीयू के दिवाकर भट्टाचार्य और अरूप मंडल ने संबोधित किया. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एकराम खान, प्रवीण दास, मोहम्मद अख्तर और मोहम्मद मुश्ताक की छह सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने परिवहन सचिव से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें