Advertisement
जुर्म नहीं कुबूलने पर दी दर्दनाक सजा, यौनांग में ईंट लटका कर गांव में घुमाया
मालदा. गांव के लोगों ने एक व्यक्ति का यौनांग में ईंट लटका कर उसे गांव में घुमाया. इस घटना के बाद वह गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गया. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घटना इंग्लिशबाजार थानांतर्गत जदुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के जहरपुर मॉडल कॉलोनी गांव में घटी. अस्वस्थ व्यक्ति का […]
मालदा. गांव के लोगों ने एक व्यक्ति का यौनांग में ईंट लटका कर उसे गांव में घुमाया. इस घटना के बाद वह गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गया. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घटना इंग्लिशबाजार थानांतर्गत जदुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के जहरपुर मॉडल कॉलोनी गांव में घटी. अस्वस्थ व्यक्ति का नाम टारुल शेख (40) है. इस मामले में पीड़ित की पत्नी छबि बीबी ने पुलिस के पास इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के जदुपुर स्टैंड पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान के मालिक हेफाजुल रहमान व गांव के दो व्यक्ति अलाउद्दीन शेख व सलवार अली समेत आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आज सुबह पुलिस ने शमीम शेख नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेफाजुल रहमान की दुकान में टारुल शेख काम करता था. पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे हैं. बीते तीन जून को हेफाजुल रहमान की दुकान से आठ हजार रुपये चोरी हो गये थे. हेफाजुल ने टारुल शेख पर चोरी का इलजाम लगा दिया और गांव के कुछ लोगों की मदद से उस पर दबाव बनाया और उसे जबरदस्ती चोरी की बात स्वीकारने के लिए काफी मजबूर किया, लेकिन टारुल झूठा इलजाम मानने के लिए राजी नहीं हुआ. इस बात को लेकर गांव में सालिसी सभा बिठायी गयी. सभा में अलाउद्दीन शेख व सलवार अली लीडर थे. सभा में दुकान के मालिक समेत मैनेजर काइफुल शेख, स्थानीय निवासी अनार अली, अली शेख व शमीम शेख उपस्थित थे. सभा में टारुल ने चोरी की बात अस्वीकार कर दी. इसके बाद उस पर चोरी का इलजाम लगा कर उसे नगA कर उसके यौनांग में ईंट लटका कर पूरे गांव में घुमाया गया.
गैर जमानती धारा में मामला दर्ज : टारुल शेख की पत्नी ने बताया कि रात को उसका पति घर लौटने के बाद से पीड़ा में छटपटा रहा था. उसने सारी बातें अपनी पत्नी को बतायी. इसके बाद सोमवार को उसे निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. बाद में उसकी हालत और बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. टारुल ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि उसने कोई चोरी नहीं की . उस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. उसने आरोपियों की सजा की मांग की. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस इस मामले में गैर जमानती धारा में मामला दर्ज किया है. शमीम शेख नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement