चांचल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जलालपुर गांव निवासी अब्दुल मातिन के गाय रखने के घर के सामने दो बच्चे खेल रहे थे. वहां एक बैग में दो जिंदा बम रखा हुआ था. बच्चों ने बमों को बॉल समझा और उससे खेलने लगे. खेलते खेलते लालटु के हाथ से एक बम गिर गया और विस्फोट हो गया. बम फटने की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंच गये. पुलिस को इस बारे में पता न चल सके, इसलिए आनन-फानन में बच्चों के परिजनों ने उसे एक नर्सिगहोम में इलाज के लिए ले गये. वहां इलाज के दौरान लालटु की मौत हो गयी.
हालांकि पुलिस को बम फटने के बारे में जानकारी मिल चुकी थी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर देखा वहां कोई नहीं है. पुलिस के आने से पहले ही घायल बच्चों को वहां से ले जाया जा चुका था. चांचल थाने के आइसी तुलसीदास भट्टाचार्य ने बताया कि आज सुबह पुलिस लालटु शेख के घर में गयी. उसके परिवार के साथ बातचीत कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. लाल्टु के पिता आताउर शेख ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वह घर में नहीं थे. रात को घर लौटने के बाद उन्हें इस बारे में पता चला. चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि बम विस्फोट में घायल बच्चे का इलाज चल रहा है. पुलिस उस गाय के घर के मालिक को तलाश रही है. स्थानीय लोग इस बारे में पुलिस की मदद नहीं कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.