9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा किसान मोरचा का 11 को कानून भंग

कोलकाता. भाजपा किसान मोरचा की प्रदेश इकाई की ओर से 11 जून को राज्य भर में कानून भंग आंदोलन किया जायेगा. मोरचा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष साक्षी गोपाल घोष ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य के सभी डीएम कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जायेगा. […]

कोलकाता. भाजपा किसान मोरचा की प्रदेश इकाई की ओर से 11 जून को राज्य भर में कानून भंग आंदोलन किया जायेगा. मोरचा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष साक्षी गोपाल घोष ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य के सभी डीएम कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जायेगा. कहीं कानून भंग, तो कहीं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने धान का घोषित खरीद मूल्य 1360 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, लेकिन धान की बिक्री इस कीमत पर नहीं हो रही है. किसानों की सहायता करने के लिए राज्य सरकार आगे नहीं आ रही है. किसान 900 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को बाध्य हैं. उनके धान को मिल मालिक खरीद कर 2049 रुपये 60 पैसे प्रति क्विंटल की दर से चावल बेच रहे हैं. राज्य सरकार यदि उत्तर बंगाल, पहाड़, जंगलमहल इलाकों में जहां वह चावल बांटती है, किसानों से सीधे 1360 रुपये में लेकर चावल देती है, तो इससे किसानों का फायदा होगा. इसी तरह राज्य के आलू किसानों की दुर्दशा की ओर भी राज्य सरकार का ध्यान नहीं जा रहा. आलू किसानों की बेहतरी के लिए देश भर के कई राज्यों ने आलू को अन्य राज्य में निर्यात करने की इजाजत दी है, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसा नहीं किया. राज्य सरकार ने झूठा बयान दिया है कि राज्य के किसानों से 550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 50 लाख मिट्रिक टन आलू खरीदा गया है. ऐसा बिल्कुल नहीं किया गया. राज्य सरकार के हाथ पर हाथ धरे रहने की वजह से 25 किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें