9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले की जांच के लिए कमेटी बनी

हावड़ा. सांकराइल स्थित एक सरकारी स्वास्थ्य जांच केंद्र में कथित तौर पर करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है. आरोप स्थानीय वित्त विभाग में कार्यरत क्लर्क गौतम घोष व उनके सहयोगियों पर है. पुलिस […]

हावड़ा. सांकराइल स्थित एक सरकारी स्वास्थ्य जांच केंद्र में कथित तौर पर करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है. आरोप स्थानीय वित्त विभाग में कार्यरत क्लर्क गौतम घोष व उनके सहयोगियों पर है. पुलिस ने गौतम घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में एक और आरोपी की पुलिस को तलाश है. मामले की जांच जिला पुलिस कर ही है. वहीं, डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विस (डीएचएस) भी इसकी जांच करेगा. इस बाबत जिला की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भवानी दास ने कहा है कि डिप्टी सीएमओएच के नेतृत्व में चार लोगों की एक कमेटी गठित की गयी है, जो इस मामले की जांच करेगी.

जानकारी के अनुसार, उक्त स्वास्थ्य जांच केंद्र में पांच चिकित्सक व 30 चिकित्साकर्मी हैं. इनका कुल मासिक वेतन लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है. पर प्रत्येक माह इस स्वास्थ्य जांच केंद्र के कर्मियों के वेतन के नाम पर सरकारी खजाने से साढ़े 13 लाख रुपये निकाल गये हैं. यानी 10 लाख रुपये अधिक. आरोप है कि अतिरिक्त लाखों रुपये अलग-अलग बैंक खातों में स्थानांतरित किये गये हैं. जानकारी के अनुसार रुपयों का यह हेरफेर साल 2013 से जारी है. हाल ही में स्वास्थ्य केंद्र में एक अन्य मामले की जांच के दौरान सारा मामला सामने आया. पुलिस इस मामले में वित्त विभाग के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें