10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रामक कप्तान हैं विराट:रहाणे

कोलकाता. अजिंक्य रहाणे के अनुसार विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं, जबकि टीम में आत्मविश्वास भरने के लिए उन्होंने पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की भी तारीफ की. रहाणे ने बांग्लादेश दौरे पर रवानगी से पहले कहा कि विराट की कप्तानी काफी आक्रामक है. चाहे वह बांग्लादेश में खेलें या ऑस्ट्रेलिया में. उन्होंने हम […]

कोलकाता. अजिंक्य रहाणे के अनुसार विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं, जबकि टीम में आत्मविश्वास भरने के लिए उन्होंने पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की भी तारीफ की. रहाणे ने बांग्लादेश दौरे पर रवानगी से पहले कहा कि विराट की कप्तानी काफी आक्रामक है. चाहे वह बांग्लादेश में खेलें या ऑस्ट्रेलिया में. उन्होंने हम सभी में आत्मविश्वास भरा है. उन्होंने कहा कि धौनी की कप्तानी में खेलकर हमने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने हमें टेस्ट, वनडे और टी20 में काफी आत्मविश्वास दिया है. उन्होंने हमें सिखाया कि खुद पर भरोसा कैसे करें और हर परिस्थिति में कैसे खेलें. उन्होंने कहा कि धौनी से सभी ने बहुत कुछ सीखा है. वह वनडे में हैं जिससे हम बहुत खुश हैं. यह पूछने पर कि विदेश में टेस्ट मैचों में एक ईकाई के तौर पर भारतीय बल्लेबाज चल क्यों नहीं पाते, रहाणे ने कहा कि एक युवा ईकाई के तौर पर पहली बार हम दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड गये थे. एक ईकाई के रूप में हम अनुभव हासिल कर रहे हैं. यह कहना कठिन है कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम अनुभव हासिल कर रहे हैं और हालात के अनुकूल खुद को ढाल रहे हैं. हम भविष्य में एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बांग्लादेश दौरे पर अपने निजी लक्ष्य के बारे में रहाणे ने कहा कि मैं कोई लक्ष्य तय नहीं करता. मैं अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं और श्रृंखला में अपना शत प्रतिशत देना चाहता हूं. नतीजे खुद ब खुद निकलेंगे. उन्होंने कहा कि भारत ए और अंडर 19 टीम के लिये राहुल द्रविड को कोच बनाने से भारतीय क्रिकेट का फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें