21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में अवैध अस्त्र कारखाने का भंडाफोड़, घर के मालिक समेत चार गिरफ्तार

मालदा. भारत-बांग्लादेश सीमा से महज 200 मीटर दूर पर एक अवैध अस्त्र कारखाना का भंडाफोड़ हुआ है. अस्त्र कारखाने के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिलते ही शनिवार तड़के वैष्णवनगर थानांतर्गत पारदेवनापुर शोभापुर ग्राम पंचायत के दौलतपुर गांव में बीएसएफ की 20 नंबर बटालियन व जी ब्रांच के अफसरों ने अभियान चलाया. […]

मालदा. भारत-बांग्लादेश सीमा से महज 200 मीटर दूर पर एक अवैध अस्त्र कारखाना का भंडाफोड़ हुआ है. अस्त्र कारखाने के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिलते ही शनिवार तड़के वैष्णवनगर थानांतर्गत पारदेवनापुर शोभापुर ग्राम पंचायत के दौलतपुर गांव में बीएसएफ की 20 नंबर बटालियन व जी ब्रांच के अफसरों ने अभियान चलाया. कारखाने से अधूरे बने नौ सेवेन एमएम पिस्तौल, नौ मैगजीन समेत हथियार बनाने के विभिन्न सामान बरामद किये गये.

इनमें दो ड्रील मशीनें, लोहे की पाइप, स्प्रींटर आदि हैं. इसके अलावा दो बांग्लादेशी सिम कार्ड व तीन मोबाइल भी मिले. इस सिलसिले में घर के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में दो बिहार के मुंगेर जिले के रहनेवाले हैं, बाकी दो लोग दौलतपुर गांव के निवासी हैं.

बीएसएफ ने गिरफ्तार लोगों के साथ बरामद आगAेयास्त्र व अन्य सामानों को आज वैष्णवनगर थाना में सौंप दिया. गिरफ्तार लोगों के नाम अब्दुल रशीद (50), उसका बेटा दिलावर हुसैन (28), अब्दुल रशीद आलम (25) व सेलीम अहमद (43) हैं. पूछताछ में पता चला कि दिलावर हुसैन व अब्दुल रशीद आलम कारखाने में हथियार बनानेवाले कारिगर के रूप में काम करते थे. बीएसएफ व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल रशीद एक साल से ज्यादा समय से अपने घर में अवैध हथियार कारखाना चला रहा था.

वह हथियार विभिन्न जगहों में चोरी के रास्ते आपूर्ति कराता था. बीएसएफ के खुफिया विभाग के अफसर काफी दिनों से अब्दुल रशीद के घर पर नजर रख रहा था. बीच-बीच में अब्दुल रशीद के घर में बड़े-बड़े लोहे की पाइप आती थी. घर के नीचे और एक घर बना कर देर रात तक यहां हथियार बनाने का काम चलता था. गिरफ्तार लोगों से बरामद बांग्लादेशी सिम कार्ड से बीएसएफ को शक है कि इस अवैध अस्त्र कारखाने के पीछे अंतरराष्ट्रीय गिरोह भी शामिल हो सकता है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इस कारखाने में बीते तीन महीने में 70 नाइन एमएम पिस्तौल बना कर तस्करी की गयी है. पिस्तौलों की तस्करी कहां की गयी है, यह अभी तक पता नही ंचल पाया है. पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि कारखाने का मालिक अब्दुल रशीद इलाके के कांग्रेस नेता है. बीएसएफ के मालदा सेक्टर के डीआइजी अजरुन सिंह राठौर ने बताया कि पूरे मामले को लेकर खुफिया अफसर जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें