7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मांग रहे लोग, मोदीजी सिखा रहे योग: राहुल गांधी

कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए आरोप लगाया है कि देश की जनता उनसे रोजगार मांग रही है और वह लोगों को योग सिखा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी लोगों से किये गये वादों को नहीं पूरा करने का आरोप लगाया. […]

कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए आरोप लगाया है कि देश की जनता उनसे रोजगार मांग रही है और वह लोगों को योग सिखा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी लोगों से किये गये वादों को नहीं पूरा करने का आरोप लगाया.

महानगर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा कि एक साल पहले दिल्ली में सूट-बूट की सरकार आयी है, जिसने वादे तो बड़े-बड़े किये, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. जैसे ममता बनर्जी ने लोगों से ढेरों वादे किये थे, लेकिन उन्होंने भी वादों को नहीं निभाया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि शुरू में रोजगार की बात जब सामने आयी, तो उन्होंने लोगों को सफाई पर लगा दिया, अब वह सफाई की जगह लोगों से राजपथ पर योग करने की बात कह रहे हैं. हकीकत में बड़े-बड़े वादे सच्चई को छिपाने के लिए किये जाते हैं. वन रैंक वन पेंशन स्कीम नहीं लागू करने के लिए नरेंद्र मोदी की खिंचाई करते हुए श्री गांधी ने कहा कि एक वर्ष हो गये, लेकिन सरकार ने अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया है, जिससे नाराज होकर पूर्व सैन्यकर्मी अब आंदोलन के रास्ते पर उतरने जा रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी सरकार द्वारा लाये गये भूमि बिल को पूरी तरह बदल कर रख दिया.

हमने लोगों से काफी विचार विमर्श के बाद मुआवजे की राशि बाजार मूल्य से चार गुणा अधिक तय की थी. हमने किसान की रजामंदी से ही उसकी जमीन लेने की बात लिखी थी, पांच वर्ष तक उस जमीन पर कोई काम नहीं होने पर उसे वापस लौटाने का प्रावधान किया था, लेकिन मोदी जी ने इन सभी बिंदुओं को एक ऑर्डिनेंस के द्वारा हटा दिया. उनकी नीयत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार जमीन राजस्थान अथवा बुंदेलखंड में नहीं मांगती है, बल्कि ऐसी जगहों पर जमीन मांगी जाती है, जहां जमीन की कीमत काफी ज्यादा है. हमारा लक्ष्य जमीन के मालिक किसान को फायदा पहुंचाना था, लेकिन यह सरकार किसान को फायदा पहुंचाने से इनकार कर रही है, उसका मकसद अपने दोस्त उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना है.

प्रमोटरों से प्रताड़ित फ्लैट मालिकों से मिले राहुल
राज्य के एकदिवसीय दौरे पर आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पीड़ित फ्लैट खरीदारों के एक समूह से भेंट की और उन्हें यह मुद्दा उपयुक्त मंचों पर उठाने में मदद का आश्वासन दिया. राहुल गांधी ने घर खरीदारों के प्रतिनिधियों से संक्षिप्त भेंट के बाद मीडिया को बताया : मैं घर खरीदने वालों से मिला. वह दिल्ली में मुझसे मिले थे और उनमें से कुछ ने कहा था कि मैं उनसे यहां भी मिलूं, अतएव मैं उनसे मिला. उनका मुद्दा महत्वपूर्ण है जो उस मुद्दे के काफी समान है, जो मैं भूमि अधिग्रहण के सिलसिले में उठाता रहा हूं, जो समाज के अलग वर्ग के लिए है, लेकिन मुद्दा समान ही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कुछ बातें की हैं और बतौर नागरिक उन्हें कुछ अधिकार हैं और हमने इसी पर चर्चा की.
राहुल गांधी के साथ आये वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि हम यहां राजनीति के लिए नहीं आये हैं. हम राज्य विधानसभा और संसद में भी जूट और घर खरीदारों के मुद्दे को उठाने में मदद करेंगे, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है. राहुल गांधी से भेंट के दौरान कोलकाता वेस्ट इंटरनेशनल सिटी (केडब्ल्यूआइसी ), तीन कन्या, कोलकाता वेस्ट हाईट्स और आनंद धारा आवासीय परिसर के प्रतिनिधि थे. केडब्ल्यूआइसी के अभय उपाध्याय ने आरोप लगाया कि प्रोमोटर ने घर खरीदारों को ठगा है और खरीदारों को बचाने में राज्य की निष्क्रियता इस बात का संकेत है कि कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी भी उसमें शामिल है.

राहुल को पानी पिला कर गर्वित हुआ अशोक का परिवार
हुगली. रिसड़ा वेलिंग्टन जूट मिल के श्रमिक क्वार्टर में पहुंच कर मजदूरों का हाल पूछने के दौरान भारी गरमी से प्यासे राहुल गांधी ने मजदूर अशोक हेला के घर पहुंच कर पानी पिया. पानी पिला कर अपने आप को गर्वित महसूस कर रहे इस परिवार को इस बात का अफसोस है कि अगर उन्हें पहले से पता होता कि राहुल गांधी उनके घर आयेंगे, तो वह पहले से लस्सी और पुआ- पकवान बना कर रखते. मजदूर रंजीत सिंह राहुल गांधी से बात कर काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि वाम मोरचा की सरकार में जूट मिलों की हालत दयनीय होना शुरू हुआ और तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने जूट मिलों पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्हें यह लगता है की देश के युवराज अवश्य जूट मिलों की स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठायेंगे. मोहम्मद इदरीस और उमेश कुमार साव भी राहुल गांधी से बातचीत कर अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें