17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की जलाकर हत्या मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं

(फोटो पेज चार पर पांसकुड़ा हल्दिया के नाम से)-आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन व पथावरोधहल्दिया. उधार की रकम चुका नहीं पाने की वजह से मोहम्मद सराफत (25) नामक एक युवक की जलाकर हत्या किये जाने वाले मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. […]

(फोटो पेज चार पर पांसकुड़ा हल्दिया के नाम से)-आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन व पथावरोधहल्दिया. उधार की रकम चुका नहीं पाने की वजह से मोहम्मद सराफत (25) नामक एक युवक की जलाकर हत्या किये जाने वाले मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. विगत शुक्रवार की रात को भी स्थानीय लोगों ने तमलुक पांसकुड़ा राज्य सड़क पर पथावरोध किया था लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी शनिवार को भी नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर पांसकुड़ा के बांग्ला मोड़ के निकट विरोध प्रदर्शन व पथावरोध भी किया. इस मामले में मृतक की पत्नी आलमआरा बीबी ने स्थानीय ठेकेदार असरफ अली समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. सूत्रों के अनुसार इनमें स्थानीय एक तृणमूल पार्षद के बेटे का नाम भी शामिल होने की बात सामने आयी है. मृतक के एक रिश्तेदार शेख जयनाल आबेदिन ने आरोप लगाया कि सराफत की हत्या के पहले स्थानीय एक क्लब में उसे काफी मारा-पीटा गया था. आरोप के मुताबिक आरोपियों का इलाके में काफी वर्चस्व है, संभवत: आरोपियों के अभी तक गिरफ्तार नहीं होने वजह यह हो सकती है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें