21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोटरों से प्रताडि़त फ्लैट मालिक के प्रतिनिधियों से मिले राहुल

कोलकाता. राज्य के एकदिवसीय दौरे पर आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पीडि़त फ्लैट खरीदारों के एक समूह से भेंट की और उन्हें यह मुद्दा उपयुक्त मंचों पर उठाने में मदद का आश्वासन दिया. राहुल गांधी ने घर खरीदारों के प्रतिनिधियों से संक्षिप्त भेंट के बाद मीडिया को बताया : मैं घर खरीदने वालों […]

कोलकाता. राज्य के एकदिवसीय दौरे पर आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पीडि़त फ्लैट खरीदारों के एक समूह से भेंट की और उन्हें यह मुद्दा उपयुक्त मंचों पर उठाने में मदद का आश्वासन दिया. राहुल गांधी ने घर खरीदारों के प्रतिनिधियों से संक्षिप्त भेंट के बाद मीडिया को बताया : मैं घर खरीदने वालों से मिला. वह दिल्ली में मुझसे मिले थे और उनमें से कुछ ने कहा था कि मैं उनसे यहां भी मिलूं, अतएव मैं उनसे मिला. उनका मुद्दा महत्वपूर्ण है जो उस मुद्दे के काफी समान है, जो मैं भूमि अधिग्रहण के सिलसिले में उठाता रहा हूं, जो समाज के अलग वर्ग के लिए है, लेकिन मुद्दा समान ही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कुछ बातें की हैं और बतौर नागरिक उन्हें कुछ अधिकार हैं और हमने इसी पर चर्चा की. राहुल गांधी के साथ आये वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि हम यहां राजनीति के लिए नहीं आये हैं. हम राज्य विधानसभा और संसद में भी जूट और घर खरीदारों के मुद्दे को उठाने में मदद करेंगे, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है. राहुल गांधी से भेंट के दौरान कोलकाता वेस्ट इंटरनेशनल सिटी (केडब्ल्यूआइसी ), तीन कन्या, कोलकाता वेस्ट हाईट्स और आनंद धारा आवासीय परिसर के प्रतिनिधि थे. केडब्ल्यूआइसी के अभय उपाध्याय ने आरोप लगाया कि प्रोमोटर ने घर खरीदारों को ठगा है और खरीदारों को बचाने में राज्य की निष्क्रियता इस बात का संकेत है कि कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी भी उसमें शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें