उन्होंने कहा कि यदि ममता बनर्जी बांग्लादेश आती हैं, तो हम सभी आजादी समर्थक ताकतों से उन्हें काले झंडे दिखाने की अपील करेंगे. गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी पांच जून को ढाका पहुंचेंगी और प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगी, जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अगले दिन भू-सीमा समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करेंगे. समझौते पर
Advertisement
बांग्लादेशी हिंदू संगठन का प्रधानमंत्री से आग्रह, ममता को प्रतिनिधिमंडल से हटायें
कोलकाता/ ढाका. बांग्लादेश में एक हिंदू संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह आरोप लगाते हुए अपने प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किये जाने की मांग की है कि उनका इसलामी आतंकवादियों के प्रति झुकाव है. वेदांता संस्कृति मंच ने आजादी समर्थक सभी […]
कोलकाता/ ढाका. बांग्लादेश में एक हिंदू संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह आरोप लगाते हुए अपने प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किये जाने की मांग की है कि उनका इसलामी आतंकवादियों के प्रति झुकाव है. वेदांता संस्कृति मंच ने आजादी समर्थक सभी ताकतों से कहा है कि यदि ममता बनर्जी देश की यात्रा पर आती हैं, तो उन्हें काले झंडे दिखाये जायें.
संगठन के महासचिव विनय भूषण जायभर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारा मानना है कि इसलामी आतंकवादी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह पर बांग्लादेश और भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. उन्होंने इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कहा है, जबकि दोनों देशों के शांति पसंद लोग इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं.
हस्ताक्षर होने के बाद ममता छह जून को लौट जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement